अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। बच्छांव बाजार में रविवार देर रात दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान बच्छांव के ही राजकुमार पटेल (40) के रूप में की।
दुर्घटना के बाद लोगों की मदद से परिवार के लोग उसे अखरी बाइपास स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। घायल को लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजकुमार अपनी बाइक से अखरी की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहा था और दूसरा बाइक सवार चुनार की तरफ से अखरी की तरफ जा रहा था। दोनों की बच्छाव बाजार मे सीधी टक्कर हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका एक भाई दिव्यांग है। पिता कल्लू की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि पत्नी सुनीता और दो बेटी तथा एक बेटा है। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। दूसरे बाइक सवार मोनू सिंह निवासी चुनार को पुलिस हिरासत में ले लिया है।