आजाद पत्र न्यूज
जमालपुर।थाना क्षेत्र के मुडहुआ गाव मे शनिवार की रात दो पक्षों मे हुए मारपीट एवं चले धारदार हथियार मे एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हो गया।
पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर दोनों पक्षो के चार चार लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
विजय का डीजे कुछ दिन पहले रामभरोष बियार बजाने के लिये लिया था जो खराब हो गया था।डीजे को लेकर दोनो पक्षो मे शनिवार की शाम विवाद हुआ था जो रात्रि करीब 9 बजे मारपीट मे तब्दील हो गया।
दोनों पक्षो मे हुये मारपीट मे एक पक्ष से धारदार हथियार लगने से हेमंत उर्फ रामबली बियार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र रामभरोष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए चिकित्सको ने रेफर कर दिया और उसके पिता रामभरोष उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामवृक्ष को चिकित्सको ने मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया।
दूसरे पक्ष से घायल विजय कुमार पुत्र छटंकी उम्र लगभग 18 वर्ष को चिकित्सको ने मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिये रेफर कर दिया।