पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा मामला कार्यवाही की मांग
बौंडी /बहराइच।। बौंडी थाना क्षेत्र में घर पर देर शाम काम रहे मजदूरों को दो सिपाहियों ने जम कर पीट दिया जिससे एक व्यक्ति का हाथ क्रैक हो गया और मामले को छिपाने के लिए सिपाही ने तरह तरह का प्रलोभन देकर मामला दबाने की कोशिश की पीड़ित ने इसकी शिकायत एस पी महोदय से करके जांच की मांग की है। आरोप है की हरद्वारी भास्कर पुत्र सुमई भास्कर निवासी सिपहिया हुलास चारीगह अपने घर पर मजदूरों और मिस्त्री के साथ घर पर छत डालने का सांचा बना रहे थे देर शाम हो गई थी की तभी बाहर उजाले का प्रबंध के लिए बाहर बैठे थे की तभी थाना बौंडी के हल्का 3 में तैनात सिपाही सचिन चौधरी और मोहन गौड़ आए और बाहर बैठने को बातों को लेकर बहस करने लगे बिबाद बढ़ा तो हरद्वारी को मारने लगे वहां बैठे सभी लोगो को मारा और धर्मेंद्र भास्कर को अपने साथ बिठा ले गए जिसे 500 रुपए देकर बेटौरा के पास छुड़वाया गया बाद में आरोप है की सिपाही ने हाथ टूटने खबर सुनकर सिपाही घर आए और इलाज का सांत्वना देकर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाने लगे पीड़ित बाद में शिकायत लेकर थाने गया और बड़े साहब न है इसको कहकर बार बार टालते रहे इलाज के आभाव से परेशान होकर इसकी शिकायत एस पी महोदय से निष्पक्ष जांच करवा कर विधिक कारवाही करवाने की मांग की है।