ब्यूरो बहराइच मनमोहन तिवारी
मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
बहराइच जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के दरहिया पुरवा में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता हाफीजा पत्नी छन्नू की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।सूचना के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी थाना प्रभारी निरीक्षक रामगांव अभय सिंह मौके पर पहुंचे और लाश को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका हाफिजा के पिता ननकऊ की तहरीर पर पति छन्नू सहित सास ससुर व उसके भाई के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।