मिर्जापुर | विन्ध्याचल के चौकी अष्टभुजा क्षेत्रान्तर्गत वाहन स्टैण्ड के पास स्थित तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी । मृतक की पहचान सुनील पुत्र हिंचलाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर मड़गुडा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के रूप में हुई । मृतक के भाई रामसजीवन की तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर धारा 302 भा0द0वि0 बनाम बइस्तवाह पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं घटना के सफल आनवरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा टीम गठित की गई थी । गठित टीम प्र0नि0 विन्ध्याचल, स्वाट एवं एस0ओ0जी0 द्वारा सुरागरसी पतारसी व भौतिक साक्ष्य संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर रविवार समय 08.00 बजे नवनिर्माणाधीन टोल प्लाजा अष्टभुजा से घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को क्रमशः 1-अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना उर्फ महेन्द्र विक्रम सिंह, 2-हर्ष विक्रम सिंह पुत्र मानवेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ मंगल सिंह, 3-मोहित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासीगण अष्टभुजा थाना विन्ध्यालच मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया, जिनकी निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी से आलाकत्ल एक लाल रंग अंगोछा तथा उससे बंधा हुआ एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया ।
विवरण पूछताछ/घटना क्रम—
गिरफ्तार अभियुक्त अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू द्वारा बताया गया कि मृतक के परिवारीजन से पुरानी रंजीश चली आ रही है तथा वर्ष 2012 में मेरे चाचा लाखन सिंह को मारा पीटा गया था, जिससे उनका मानसिक संतुलन सही नही है और वह अर्ध विक्षिप्त की तरह रहते है । इसी बात को लेकर अभियुक्त अमित विक्रम सिंह द्वारा अपने साथी हर्ष विक्रम सिंह व मोहित गिरी के साथ मिलकर सुनील(मृतक) की हत्या करके तालाब में फेंक दिया गया था ।