रिपोर्टर- श्रीश द्विवेदी रंजन
आजाद पत्र न्यूज
जमालपुर।थाना क्षेत्र के रेरूपुर गांव मे बुधवार की सुबह बरसात से सीमेंट सेड का बरामदा धराशाई हो गया।बरामदे मे सो रहे पति-पत्नी घायल हो गये और मलबे मे गृहस्थी का रखा सामान दब गया।
परिजनो ने घायल पति-पत्नी का इलाज निजी चिकित्सालय मे कराया।
पोषू बियार ईट की दीवार पर सीमेंट सेड डालकर अपने परिवार के साथ रहता है।मंगलवार की रात से हो रही बरसात से पोषू बियार का सीमेंट सेड का बरामदा बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे भरभराकर गिर गया।बरामदे के नीचे सो रहे उसके पुत्र सत्तन उम्र लगभग 20 वर्ष और बहू सरगम उम्र लगभग 18 वर्ष बरामदा गिरते समय बरामदे से निकल कर भागते समय मलबे की चपेट मे आकर घायल हो गये।
बरामदे मे रखा गृहस्थी का सामान अनाज,चूल्हा,सिलाई मशीन,बेड,बिस्तर,प्लास्टिक की कुर्सी,बर्तन , भूंसा इत्यादि सामान दबकर गया।