तारकेश्वर सिंह
पीडीडीयूनगर। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के विलम्बित होने पर आईआरसीटीसी ने प्रति यात्री 250 रुपए की दर से यात्रियों को वापस किया। अर्थात 1574 यात्रियों को कुल 3,93,500 रुपए वापस दिए गये।तेजस एक्सप्रेस के लेट होने के पीछे बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होना बताया गया।बताते चलें कि तेजस एक्सप्रेस को शुरू करने के दौरान ही यह बताया गया था कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यदि तेजस एक्सप्रेस एक घंटे लेट हुई तो सौ रुपए वहीं अगर ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट हुई तो ढाई सौ रुपए यात्रियों को वापस किए जाएंगे।तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से अपने निर्धारित समय पर रवाना होने के बाद जब नई दिल्ली पहुँची तो वहां भारी बारिश से हुए जल भराव के कारण ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण ट्रेनों को जहाँ तहाँ रोकना पड़ा। बीते शनिवार को लखनऊ से नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे के बाद पहुँची।वहीं नई दिल्ली से लखनऊ पहुँचने में तेजस एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से पहुँची। जिसके कारण यात्रियों की किराया वापस करना पड़ा।
तेजस एक्सप्रेस के लेट होने के पर आईआरसीटीसी ने लौटाये 1574 यात्रियों को 3,93,500 रुपए
RELATED ARTICLES