ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
dav
ग्राम प्रधान अजीज अहमद के सूचित करने पर मौके पर पहुचे वन विभाग के दरोगा व वनरक्षक नौसारकोठी
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सभा चफरिया में तेंदुए ने किया घर में घुसकर महिला पपपPग्रामीण व छोटे बच्चे पर हमला हमले के दौरान जागरूक महिला शांति देवी ने अपने बच्चे को गोद में उठाकर चिल्लाते हुए घर की ओर भागी इनकी आवाज सुनकर रामपति जमुना मीना देवी ग्रामीण सिया राम दुर्गेश पूरनलाल दुबर खान विदेश कुमार आकाश कुमार बालक राम राम नारायण आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया चोर को सुनकर तेंदुए ने एक जगह से दूसरी जगह पर गांव के अंदर घर में घुसकर राम नरेश सन ऑफ काशीराम की बकरी को अपना निवाला बनाया काशीराम का कहना है कि जब तेंदुए ने उनकी बकरी पर हमला किया उस समय उनका 5 साल का बच्चा उस बकरी के साथ खेल रहा था सौभाग्य से रामनरेश अपने बच्चे को गोद में लेकर घर के अंदर जाने लगे तभी पीछे से तेंदुए ने बकरी पर हमला कर दिया तेंदुए को देखकर रामनरेश घर की ओर भागा और शोर मचाना प्रारंभ कर दिया शोर को सुनकर सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए।
दरअसल पूरा मामला कल शाम 8:00 बजे का है कल शाम 8:00 बजे का हैं वन विभाग वनरक्षक विजय कुमार नौसारकोठी व वंदरोगा शशिभूषण श्रीवास्तव मौके पर पहुँच मामले की जांच की। ग्राम प्रधान चफरिया अजीज अहमद ने वन विभाग से तेन्दुए से बचाव हेतु आग्रह किया। ग्रामीणों मैं रोष व्याप्त है और सभी बहुत ज्यादा डरे हुए हैं बच्चों को घर से निकलना बंद कर दिया गया पास में ही स्वास्थ्य विभाग का उप केंद्र है और 50 मीटर के अंदर सरकारी विद्यालय भी विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं और स्वास्थ्य विभाग के उप केंद्र में गर्भवती महिलाएं अपना उपचार कराने इस दशा में आसपास के गन्ने के खेत में तेंदुए के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास के इलाकों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के सरहदों पर ऊंची ऊंची जालिया लगवानी चाहिए ताकि जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में ना घुस पाए।