मनमोहन तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया घाट वन रेंज अंतर्गत जंगल से सटे आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के हमले थमने का नाम नहीं ले रही है | जंगल के समीपवर्ती गांव में लगातार तेंदुओं के हमले जारी है | तेंदुओ के बढ़ते हमले व वन विभाग द्वारा तेंदुओं के हमलों के न रोक पाने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है |
ताजा मामला थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट स्थित ग्राम चहलवा मजरा कैलाशनगर का है जो कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत है जहां चहलवा के मजरा कैलाशनगर आबादी के बीच पहुंच तेंदुए ने मंगलवार को गांव निवासी निमुला पत्नी संतु उम्र 42 शौच के लिए जा रही थी कि खेत मे घात लगाए तेंदुआ ने हमला कर के निमुला को खिंचता हुआ ले जाने लगा अस पास के ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाना चालू किया तभी तेंदुआ ने निमुला की छोड़ कर जंगल मे भाग गया खेतो में कटीले तार और तेंदुआ के हमले से गम्भीर हालात निमुला को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद ने महिला को सीएचसी मोतीपुर रिफर कर दिया गया महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है
ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फ़ोन किया लेकिन एंबुलेंस 2 घंटे बाद पहुची
परिजनों ने घटना की सूचना कतर्निया वन रेंज को दी सूचना पाकर मौके पर अब्दुल सलाम ,वन रक्षक विनोद सिंह ग्राम प्रधान प्रीतम निषाद आदि
पहुंचे