भाटपार रानी, देवरिया। भाटपाररानी तहसील सभागार में नवागत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस। शनिवार को नवागत एसडीएम सुनील कुमार सिंह की देखरेख में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 32 शिकायतों में एसडीएम ने राजस्व से दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।बशिकायती प्रार्थनानपत्रों में पुलिस के 8, राजस्व के 16, विकास 4,, आपूर्ति 2 , चकबंदी व अन्य से एक-एक मामलें शामिल रहे। एसडीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये मामले को सम्बंधित विभाग हर हाल में निस्तारण कर निस्तारण की कार्रवाई से फरियादियों को अवगत कराने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि लम्बित मामलों में लापरवाही मिलने पर कार्यवाही होगी। इस दौरान पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी पंचमलाल सहित भाटपाररानी थानाध्यक्ष दिलीप सिंह, खामपार विपिन मलिक व बनकटा घनश्याम सिंह सहित तहसीलदार अश्वनी कुमार के अलावा राजस्व व चकबंदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सम्पूर्ण समाधान में मात्र दो शिकायतों का हुआ निस्तारण
RELATED ARTICLES