मनमोहन तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच
सुजौली ,बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बडखड़िया ग्रामसभा में बाढ़ प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन मिहींपुरवा (मोतीपुर) द्वारा बरखडिया,कारीकोट,बाजपुर बनकटी में के 250 बाढ़ प्रभावित लोगों को तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव , लेखपाल अरुण कुमार, लेखपाल वंसराज आदि और बडखड़िया प्रधान प्राधान जय प्रकाश द्वारा राशन सामग्री किट का वितरण किया गया। घाघरा नदी में लगातार हो रही पहाड़ो पर बारिश के कारण उफान पर है जिसके चलते ग्राम सभा बरखड़िया के गुप्तापुरवा, तुलसीपुरवा आदि ग्रामों में काफी ज्यादा पानी भर गया है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है और फसलें पानी में डूब गई हैं जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इस दौरान राहत सामग्री की कमी भी बताई गई थी इस दौरान बाढ़ व बरसाती पानी से ग्रामसभा कारीकोट व बाजपुर बनकटी के ग्रामीण प्रभावित थे जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन ने राशन सामग्री किट का वितरण किया।इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सजग दिखा थाना सुजौली से कांस्टेवल अमरजीत यादव, कांस्टेवल अजय मौर्या इसके साथ- साथ क्षेत्रीय ग्रामीण महिपाल यादव,बलवंत यादव,ओम प्रकाश, चहलवा प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, ध्रुप साहनी सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।