मुहम्मदाबाद गोहना मऊ : करहां – चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर स्थित सोहबल बाजार के पास बुधवार को 3 बजे एक स्वर्ण ब्यवसाई के कर्मचारी से बदमाशों ने असलहे के बट से जख्मी कर एक लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर रानीपुर व जहानगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्र के सरहद को लेकर काफी देर तक उलझी रही। परिणाम स्वरूप रहा कि घटना जहानगंज थाने के अंतर्गत घटित हुई है। यहां की पुलिस ने ब्यवसाई के कर्मचारी से काफी देर तक पूछ ताछ के बाद बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर देने के लिए कहा। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहा बाजार में जहानागंज मोड़ के पास विक्की वर्मा की सोने की दुकान है। इनकी दुकान पर कोतवाली के ही माहपुर गांव निवासी गोलू जोगी पुत्र मुन्ना कर्मचारी है। विक्की का ननिहाल आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर बाजार में स्थित है यहां उनके मामा सोने के बड़े कारोबारी हैं। इन्हीं की दुकान से विक्की अपनी दुकान के लिए अक्सर माल लेकर आते जाते थे परंतु वह किन्ही कारणों से बुधवार को गोरखपुर चले गए और माल लेने के लिए अपने कर्मचारी को बाइक से भेज दिए उनका कर्मचारी माल लेकर आ रहा था कि सोहबल बाजार में पहले घात लगाए बदमाशों ने गोलू के पीछे लग गए। नगरपुर व सोहबल बाजार के बीच सिवान में बदमाशों ने पहले असलहे से आतंकित कर उसे रोक रहे थे। कहे कि तुमहारे पास जो माल है सब हम लोगों को देदो। जिस पर वो देने से इनकार कर दिया। इस पर बदमाशों ने गुस्सा हो कर असलहे के मुठिया से उस के सिर पर प्रहार कर दिए। जिस पर गोलू अपनी बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़ा और लहुलहान होगया। उस के पॉकेट में रखे सोने के आभूषण को लेकर करहां की तरफ भागे। पीड़ित की मोबाइल को सड़क के किनारे पानी में फेंक दिया। चारों बदमाश बिना नंबर के काली पल्सर व लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। डरा सहमा गोलू ने किसी दूसरे के मोबाइल से घटना की जानकारी अपने मालिक को दिया। इस के बाद 112 नंबर पुलिस को भी सूचित किया। यह पुलिस जांच पड़ताल के बाद उपरोक्त दोनों थानों को बताया। जिस पर दोनों थानों की पुलिस पहुंच कर मामले में उलझी रही। जहानागंज की पुलिस ने विक्की के घर पहुंच कर इनके पिता से घटना जानकारी प्राप्त के बाद कार्यवाई के लिए तहरीर देने के लिए कहा। समाचार लिखे जाने तक थाने में घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। विक्की के आने का इंतजार हो रहा था।