मुहम्मदाबाद गोहना मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के ढाढाचवर गांव में बीते मंगलवार को कच्चा मकान गिरने से जहां एक वृद्ध महिला व मासूम बालिका की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद भी प्रशासन मौन धारण किया है। इस तरह की घटना की पुनराबृत्ति कोतवाली के खैराबाद गांव में भी हो सकती है। यहां मुख्य मार्ग पर जर्जर मकान की दीवार झुकी हुई है जो कभी भी जमींदोज हो सकती है। शासन प्रशासन के लोग इससे अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी दुर्घटना घटित होने से बचने के लिए दीवार को तोड़ने की मांग किया है। मोहम्मदाबाद गोहना – मुबारकपुर मुख्य सड़क पर अतरारी गांव में नेहाल बिल्डिंग मैटरियल की दुकान के सामने से खैराबाद बाजार को जाने वाला मार्ग पर स्थित दालान मस्जिद व इकरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हाजी अब्दुल रशीद के मकान के बीच में फैजान आदि का खपरैल का मकान है। यह मकान बारिश में पूरी तरह से धराशाई हो गया है। इसकी पश्चिमी व उत्तरी दिशा की दीवार बची हुई है जो अत्यंत जर्जर अवस्था में है। पश्चिमी दिशा की दीवार रास्ते की तरफ पूरी तरह से झुक गई है। जो कभी भी गिर सकती है। इस से लोगों के जान जा सकती है। इधर से आने जाने वाले बच्चे बूढ़े जवान महिलाओं को हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह मकान विवादित होने के कारण कोर्ट में मामला विचाराधीन है। जिस से खंडहर में तब्दील हो गया है।