हलिया थाना चौकी क्षेत्र ड्रमंडगंज के घाटी में रविवार सोमवार की रात मे अलग अलग घटनाओं में दो ट्रकें पलट गई।जिसमें दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जाता है कि राष्ट्रीय राज मार्ग वाराणसी कन्या कुमारी के घाटी ड्रमंडगंज मे मध्य रात्रि वाहन संख्या यू पी 63 AT2118 मध्यप्रदेश से बालू लाद कर आ रही थी। अचानक असंतुलित होकर पलट गई।जिसमे चालक रामबली घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज मय फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में फँसे चालक को बाहर निकलवा कर उपचार हेतु मण्डलीय जिला अस्पताल मीरजापुर भेज दिया गया।वहीं पर दूसरी घटना में वाहन संख्या u p 54T 3735 जो कि मध्यप्रदेश से दाल लादकर आ रही थी ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पलट गई।जिसमें चालक अजय कुमार पुत्र इंद्रेश निवासी सहबतिया आजमगढ़ निचे दब गया ।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज पर प्राथमिकी उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया।यह जानकारी चौकी प्रभारी द्वारा दी गई।
हलांकि ड्रमंडगंज घाटी मे लगातार हो रही ट्रक दुर्घटना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।इसके लिए गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण तथा ओवर लोड के अलावा चालकों की घोर लापरवाही आदि प्रमुख कारण माने जा रहे है।
ड्रमंडगंज घाटी में दो ट्रकें दुर्घटना ग्रस्त, दोनों के चालक घायल
RELATED ARTICLES