जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चो के मेडिकल चेकअप के साथ कॉउंसलिंग की। इस दौरान कुल नामांकित 206 बच्चो में से उपस्थित 152 बच्चो में दो दर्जन बच्चे विभिन्न रोगों से ग्रसित मिले। सुबह 11 बजे पहुची चिकित्सको की टीम ने साफ सफाई व एमडीएम की जांच करने के बाद कक्षावार छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान बुखार के 7, खांसी के 3, आँख के एक, दांत के 4 त्वचा के ग्रसित एक बच्चा मिला। टीम ने बच्चो को स्वास्थ्य व सफाई के बाबत जागरूक भी किया और दवा वितरित किया। वही 10 बच्चो को पीएचसी हेतु रेफर कर किया। इस दौरान डॉ अनुपम सिंह,डॉ अफरोज अहमद,डॉ अनिल जैसवार,फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, एएनएम पूनम स्वरूप टीम में शामिल रहे। वही विद्यालय के अध्यापक भी उपस्थित रहे।