अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। डा०आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर मे डा. नरेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष का कार्यभर ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने केंद्र के प्रक्षेत्र व केंद्र पर स्थापित मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, अजोला, केंचुआ खाद उत्पादन, बकरी पालन,बत्तख पालन इकाइयों का निरीक्षण भी किया ।उन्होंने केन्द्र पर स्थापित की गयी इकाईयो को सही तरीके से संचालित किये जाने हेतु वैज्ञानिको को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। डा.रघुवंशी ने जनपद के किसानों से अपील की कि वे कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर लाभ उडायें l डा. रघुवंशी ने कहा कि किसानों की कौशल दक्षता में वृद्धि हेतु समय समय पर प्रशिक्षण आयोजित किये जाएंगे और प्रत्येक किसान तक आधुनिकतम क़ृषि तकनीकों को पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डा. एके सिंह, डा.एनके सिंह,डा. नरेन्द प्रताप, पियूष सिंह,अरविंद गौतम,धर्मेंद्र अजित आदि उपस्थित रहे।