रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को देर रात दस बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत झिगुरा रेलवे स्टेशन के पास लगभग एक पच्चीस वर्षीय अज्ञात युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। हुलिया/पहनावा मृतक-लंबाई लगभग 5 फिट 6 इंच, इकहरा मजबूत बदन, गंधुम रंग, लम्बा चेहरा, हल्की दाढ़ी पहनावा-पीले रंग का टी शर्ट, तथा नीले रंग की जींस की हाफ पैट पहने हुए था
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
मीरजापुर थाना पड़री की पुलिस द्वारा एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को उप निरीक्षक राकेश कुमार व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल हरेराम यादव, कांस्टेबल अमन कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अघवार चौराहे के पास से आरोपी लक्षनधारी पुत्र भोलानाथ निवासी भरपुरा थाना पड़री को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ साढ़े नौ बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर,गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।