बहराइच मनमोहन तिवारी
बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाजार में ट्रेडर्स की दुकान का शटर काटकर चोरों ने चुराई चार लाख रुपये की नकदी।घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है आर्यावर्त बैंक।बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाजार गांव निवासी उमेश चंद्र ने बताया कि खैराबाजार कस्बे में उनकी ट्रेडर्स की दुकान है। रोजाना की तरह बुधवार की रात दुकान में लगे काउंटर की रैक में चार लाख रुपये की नकदी रखकर घर चला गया। गुरुवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो दुकान के पीछे की तरफ के गेट का ताला कटा पड़ा था। शटर का लॉकर टूटा था। काउंटर व रैक टूटे पड़े थे। रैक से चार लाख रुपए की नकदी गायब थी।बताया जा रहा हैं कि बैंक परिसर से चंद कदमों की पर हुई चोरी से ग्रामीण दहशत के साए में है।जानकारी के लिए बौंडी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय से दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई।लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।