स्थानीय थाना क्षेत्र हलिया चौकी ड्रमण्डगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग के वाई पास मार्ग पर बैठे हुए दो वंशो को मीरजापुर की तरफ से आरहे ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से एक गोवंशो की मौत तथा बछड़े गंभीर हालत में घायल होने तथा मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि वाहन संख्या UP63 AT7031 मिर्जापुर की तरफ से स्थानीय ग्रामीण के बाजार ड्रमण्डगंज की ओर आ रहा था जैसे ही बाईपास मार्ग पर पहुंचा की सड़क पर बैठे 2 गोवंश को को जोरदार टक्कर मार दिया गया । ट्रक चालक द्वारा घोर लापरवाही से वाहन चलाने की दशा को देख सड़क के बगल में ही काम कर रहे मिस्त्री कयूम अंसारी के द्वारा मौके पर ही ट्रक को रोक लिया गया तथा सौ नंबर डायल कर ईलाका पुलिस को सुरक्षा सहायता के लिए बुला लिया । मृतक गोवंश के आलावा घायल तड़पते बछड़े को उपचार हेतु बरौधा पशु चिकित्सक के पास कयूम अंसारी द्वारा उसी ट्रक से ले जया जा रहा था कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। अंत में वापस आ कर स्थानीय पुलिस चौकी को सौंप दिया।ट्रक स्वामी व चालक स्थानीय बाजार के ही निवासी पाये गए। घटना के संबध मे चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज भरतलाल पाण्डेय द्वारा गोलमलोल उत्तर देते हुए ट्रक चालक का पूरी तरह से बचाव करते हुए नाम पता बताने से से साफ इनकार कर दिया गया।
मृतक गोवंश के संबंध मानवता की सेवा भावना पर अब्दुल कयूम की सराहना की जा रही है वही इलाका पुलिस प्रभारी के लीपापोती कार्य से ग्रामीणों मे असंतोष व्याप्त है।एकतरफ योगी सरकार गोवंशो के रक्षा सुरक्षा संवर्धन के लिए कृत संकल्प है।वही इलाका पुलिस की कार्यवाही गोवंशो के प्रति पूरी तरह से बेरहमी से युक्त है।जो अत्यंत चिंतनीय है।