जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। पिंडरा बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्रवार को सुबह टोकन वितरण के दौरान नम्बर को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई।बताते चलें कि इन दिनों वैक्सीनेशन को लेकर शाम को ही कुछ लोग ईंट रखकर कब्जा कर लेते हैं।और सुबह उसी को टोकन दी जाती है। इसी बात को लेकर सुबह जब टोकन बटने वाला था तभी करीब साढ़े 6 बजे सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए बात इतनी बढ़ गई तू तू मैं मैं से के से लेकर लात घुसे में बदल गई। बताया जाता है कि यह व्यवस्था काफी दिनों से चल रहा है। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया की सुबह जब वैक्सीनेशन लगता है तो टोकन बांटने से पहले 112 को सूचना दी जाती है।उसके बाद वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होता है। शाम को ही कुछ लोग ईंट लगाकर चले जाते है, और सुबह आकर टोकन लेते है।इसी में आगे पीछे ईंट करने में मार पीट हुई है। नम्बर लगाने को लेकर वसूली की बात से इनकार किया।
वही मारपीट में घायल विन्दा गांव निवासी युवक घर चला गया। मारपीट में शामिल युवक पिंडरा के ही निवासी बताये जाते हैं। बाद में घायल युवक को टोकन मिला और वैक्सिन भी लगी।