मनमोहन तिवारी
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि,जिला पंचायत प्रतिनिधि, BJP महामंत्री संजय तिवारी उर्फ गुड्डू ने वन विभाग को दी सूचना
मौके पर पहुँचे रेंजर करतर्निया,वन दरोगा अनिल कुमार व वन विभाग की टीम
बहराइच/विछिया करतर्निया
पिछले कई दिनों से टाइगर के आतंक से परेशान ग्रामीणो ने वन विभाग को दी सूचना।
दरअसल ग्राम सभा बाजपुर बनकटी के मजरा सीताराम पुरवा के पास स्थित सेंट जीबीएम कान्वेंट स्कूल के पास हेमंत तिवारी के गन्ने के खेत मे पिछले कुछ दिनों से टाइगर को देखने का दावा कर रहे है ग्रामीण।ग्रामीणो का कहना है कि कुछ दिनों पहले टाइगर ने गाय को निवाला बनाया था और तब से हेमंत तिवारी के गन्ने के खेत से संजय तिवारी के खेत मे आवागमन बनाये हुए है।
लोगो ने दिन में ही टाइगर को इस खेत से उस खेत मे जाते देख डर कर भागने लगे जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुवा है जोकि डॉ वीरबहादुर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 6 के क्लीनिक में लगा है।जब से यह घटना हुई ग्रामीणो का शाम अंधेरा होने के बाद घर से निकलना बंद हो गया है लोग उस रास्ते से ही गुजरना बन्द कर दिए है क्योंकि दिन में ही टाइगर के दीदार हो गए।
ग्राम प्रधानप्रतिनिधि प्रदीप कुमार निषाद उर्फ छोटू ,जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉ बब्लू भईया,संजय तिवारी,नवीन मिश्रा ने वनविभाग करतर्निया रेंज को दी तो रामकुमार रेंजर,वन दरोगा अनिल कुमार, विजय पाण्डेय, अनूप कुमार श्रीवास्तव वाहन चालक मौके पर पहुँच मामले का संज्ञान लिया और टाइगर से ग्रामीणो की सुरक्षा का हर सम्भव उपाय करने को कहा साथ ही ग्रामीणो को गोला पटाखा देते हुए कहा यदि आपको किसी प्रकार से टाइगर के होने के भनक लगे तो अपने घर के पास ही दग़ाय ध्यान दे कि टाइगर को नुकसान न पहुचाये क्योकि टाइगर हमारा राष्ट्रीय पशु है और इसकी सुरक्षा हम सब का दायित्व है।