तारकेश्वर सिंह
चन्दौली। जुलाई महीने में पड़ रही प्रचंड गर्मी अपने पुराने रिकार्ड को भी तोड़ने पर आमादा है। हाल के दिनों में जुलाई में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी अप्रैल, मई में पड़ने वाली गर्मी पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को सूर्यदेव की किरणो की तल्खी कम रही और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन न्यूनतम तापमान 30 होने से लोगो को रात में भी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। कमरों के भीतर आग सी निकल रही है तो वहीं उमस बढने से बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम में हाल फिलहाल कोई बदलाव की संभावना नहीं है।पिछले पांच दिनों में जुलाई महीना जानलेवा सा हो गया है। तेज और तल्ख धूप ने लोगो को हिलाकर रख दिया है। दोपहर में तो आसमान आग बरसाता दिखाई पड़ रहा है। सुबह 7 बजे से ही सूर्य देव की किरणे लोगो को झुलसाना शुरु कर दे रही है।लोग पसीने से तरबतर होते जा रहे है। शुक्रवार को लू का प्रकोप कम रहा लेकिन गर्मी और उमस ने लोग परेशान रहे।
झुलसा रही है सूरज की तेज धूप
RELATED ARTICLES