मिर्जापुर आज दिनांक 24 अगस्त को डाली विश्वकर्मा पत्नी गणेश विश्वकर्मा नामक महिला ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 22 अगस्त को करीब 2 बजे दोपहर में अपनी देवरानी पूजा के साथ उसके मायके से घर वापस आ रहे थें की कानी चौक के पास मुहल्ले के ही विपक्षीगण राजेंद्र कसेरा, पप्पी कसेरा, भीम कसेरा, गुल्लीमार कसेरा, ढिल्ली कसेरा व बाबू कसेरा रास्ते में जुआ खेल रहे थे तथा रास्ता अवरुद्ध कर रखा था। जब हम लोगों ने कहा कि रास्ते से हट जाइये तो सभी विपक्षीगण मुझे व मेरी देवरानी पूजा को रण्डी , भोसड़ी व मॉ – बहन आदि की गन्दी – गन्दी गालियाँ व जान से खत्म करने की धमकी देते हुए अश्लील बातें बोलने लगे । मैं किसी तरह अपनी देवरानी पूजा के साथ घर जाने लगी तथा मैंने पीछे पलट कर देखा तो सभी लोग हमारे पीछे पीछे आ रहे थे । हम दोनों जल्दी से घर आकर दरवाजा बन्द करने लगी तभी वे सभी लोग जबरदस्ती मेरे घर में घूस आए और मेरे घर में मौजूद मेरे पति गणेश व देवर गौतम को उपरोक्त सभी लोग घर के अन्दर ही लाठी – डण्डा व लात मुक्कों से बुरी तरीके से मारने पीटने लगे तथा जाते – जाते सभी विपक्षीगण गालियाँ व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये तथा मेरे घर में रखा सामान भी नष्ट कर दिये , जिसमें प्रार्थिनी का 5000 / – रूपये का सामान बर्बाद हो गया । ये सभी गुण्डा / बदमाश किस्म के बिगडैल व्यक्ति हैं तथा काफी पैसे वाले व्यक्ति हैं । इन्हें पैसे पर घमण्ड है । इसी कारण ये सभी हमेशा जुआ खेलते है और राह चलते औरतों को बोली बोलते रहते है । इस घटना की जानकारी तमाम लोगों को है । घटना की सूचना मैंने थाना पर जाकर दिया , परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई । अतः निवेदन है कि मेरी एफ 0 आई 0 आर 0 दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाही करने का आदेश थाना प्रभारी महोदय को देने की कृपा करें । जिससे प्रार्थिनी का परिवार भयमुक्त जीवनयापन कर सकें।
जुआरियों द्वारा महिलाओं संग गाली गलौज करने पर महिलाएं पहुँची पुलिस अधीक्षक से करने शिकायत
RELATED ARTICLES