मनमोहन तिवारी
जनपद बहराइच में दो दिन पहले जिले के उच्चाधिकारियों भी जारी के समक्ष प्रस्तुत 108,102,एएलएस संघ के महामंत्री नसीम अहमद व एम्बुलेंस कर्मचारियों जी वी के, ई एम आर आई के अधिकारियो के बीच मध्यस्ता की गई थी कि पुराने कर्मचारियों को वरीयता दे करके एम्बुलेंस की चाभियां वापस कराई गई परन्तु जी वी के ई एम आर आई के अधिकारी (ऑपरेशन हेड) विकास मणि त्रिपाठी रीजनल मैनेजर संजय कुमार विश्वकर्मा प्रोग्राम मैनेजर विनोद कुमार शुक्ला, व ई एम ई , वाशुदेव पांडेय अवनीश सिह ,संदीप कुमार के द्वारा एम्बुलेंस को बाधित करने की साजिश की जा रही है आपके द्वारा बार बार समझाए के बाद भी समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है संस्था के द्वारा तकरीबन जनपद बहराइच के लगभग 48 एम्बुलेंस कर्मचारियों को तीन अगस्त को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि समझौते में सभी कर्मचारी एम्बुलेंस चलाने के लिए तैयार है संस्था के द्वारा नए लोगो को बुला कर एम्बुलेंस गाड़ियों को सौपा जा रहा है पुराने कर्मचारियों को मना किया जा रहा है संस्था पुराने कर्मचारियों को लखनऊ हेड ऑफिस रिपोर्ट करने के लिए बुलाया जा रहा है कहे रही है पुराने कर्मचारियों को एम्बुलेंस दिलाई जाए और जो भी लोग दोषी हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए
जनमानस का कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी संस्था की होगी नसीम अहमद ,संतोष पाठक,कुँवर प्रताप सिंह, सतीश कुमार,जय प्रकाश पांडेय,
, आदि कर्मचारी उपस्तिथ रहे
प्रोग्राम मैनेजर विनोद शुक्ला व संजय विश्वकर्मा आर्यन से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई फोन नही उठा