संतोष शर्मा
अलीनगर। पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण अलीनगर के वार्ड में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से वार्ड वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत पर मंगलवार ईओ श्री कृष्ण चंद्र के निर्देश पर सफाई निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने वार्ड नंबर तीन में युद्ध स्तर पर बंद पड़ी नाली को दर्जनों सफाई कर्मियों के माध्यम से करा कर पानी निकासी की समस्या को दूर करने का काम किया।
पिछले दिनों ईओ श्री कृष्ण चंद्र ने वार्ड नंबर तीन का निरीक्षण कर बंद पड़ी नाली को साफ सफाई कराकर पानी निकासी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को सफाई कर्मियों के माध्यम से वार्ड की समस्त नालियों को साफ सफाई कराकर पानी निकासी की समस्या दूर करने का काम किया गया। पानी निकासी नहीं होने से वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। अलीनगर के समस्त वार्ड के पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। जिस पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी वार्ड वासियों को जलजमाव से निजात नहीं मिल रहा है।