राजगढ़। क्षेत्र के सुकृत वन रेंज अंतर्गत खटखरिया में जंगलमोहाल कं पार्ट नंबर 2 में वन विभाग ने जंगल की जमीन पर किए गए पौधों की कटाई एवं अतिक्रमण कर खेत बनाए जाने की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा स्वयंबर प्रसाद के नेतृत्व में राजेश सुमन, प्रमोद कुमार ,मनोज कुमार पटेल, नित्यानंद ,भुलावन ,रामपाल दिनेश, मुरली, सुरेंद्र यादव एवं दशरथ यादव ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की जमीन पर लगाए गए मड़हे को नष्ट किया तथा खेतों की मेड़ को धराशाई किया एवं लगाए गए फसल एवं धान की नर्सरी को नष्ट कर कड़ी कार्यवाही की
इस संबंध में सुकृत वन रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा
जंगल की भूमि से वन विभाग ने हटवाया कब्जा
RELATED ARTICLES