निरीक्षण में कमी मिलने पर लगाई फटकार
अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी
वाराणसी। खंड शिक्षा अधिकारी मंगरुराम ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण के साथ निशुल्क पुस्तक वितरण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर फटकार भी लगाई। संविलियन विद्यालय पिंडराई में एक समारोह के दौरान 166 छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण के दौरान कहाकि नई शिक्षा नीति के साथ अब पाठ्यक्रम में भी काफी बदलाव के साथ नए कलेवर में किताबे है। छात्र व शिक्षक इसका बखूबी उपयोग करे। इस दौरान प्रधानाचार्य सन्तोष सेठ, शिक्षक मिल्लू राम, श्यामलाल, संजय सरोज, आंनद कुमार, रामचरण मौर्य सतीश सिंह समेत अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। इसके पूर्व पिंडराई स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 100 छात्राओं के सापेक्ष 30 छात्राओं की उपस्थिति पर फटकार लगाई और उपस्थिति बढ़ाने व साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। एमडीएम के तहत रखे अनाज व आटे को भी देखा। जिसमे गंदगी मिलने पर फटकार लगाई। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चुप्पेपुर, अहिराबीर व डिग्घि स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले।