अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद के प्रांगण में शनिवार को छात्रों का फेयर वेल कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही थर्ड ईयर के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई किया कार्यक्रम की। छात्रा छात्राओ ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से किया इसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का प्रस्तुति दीया छात्रों द्वारा गीत संगीत एवं रैंप वॉक तथा अन्य कई कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉक्टर आशुतोष मिश्र ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के उपनिदेशक डॉ एके यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा एक नए समाज का निर्माण किया जाना है जिसके लिए मैं आप लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं तथा अपेक्षा करता हूं कि आप लोग देश एवं समाज का नाम रोशन करें कार्यक्रम के अंत मे सीएस ब्रांच के शुभम को मिस्टर फेयरवेल तथा एमबीए डिपार्टमेंट की छात्रा हिमांशी को मिस फेयरवेल घोषित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर डी एम श्रीवास्तव,रवि रंजन सिंह, विनय कुमार सिंह,अजय विक्रम सिंह,प्रवीण सिंह समस्त फैकल्टी ऑफ स्टाफ तथा छात्र-छात्रा उपस्थित रहे