अहरौरा मिर्जापुर।
अहरौरा बिजली सब डिवीजन के अंतर्गत अहरौरा नगर अदलहाट जमालपुर फीडर पर एस डी ओ ईश्वर शरण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
अभियान के तहत दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली विद्युत बिल के बकाये में काटी गई साथ ही बकाए में पूर्व में काटी गई बिजली के बाद भी चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर 13 विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया ।
एसडीओ ईश्वर शरण सिंह ने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर बकाए में जिस उपभोक्ता की बिजली काटी जा रही है वह अगर चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता अपना बकाया बिजली का बिल विद्युत सब स्टेशन पर आकर जमा कर दें ।
अगर किसी को यह शिकायत है कि उनका बिजली के बिल में गड़बड़ी है तो उसका संशोधन करा कर बिजली का बिल तत्काल जमा कर दें । और विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई से बचें ।
टीम में अवर अभियंता अहरौरा अरुण कुमार सिंह ,राकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, विकास कुमार, अनूप कुमार इत्यादि कर्मचारी शामिल थे ।