बड़ागाँव मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए बड़ागाँव पुलिस ने शुक्रवार को दिन मे अनेई तिराहे के पास से चोरी की मोबाईल रिपेयरिग मशीन सहित अन्य सामानो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाबत थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शूक्रवार को दिन मे लगभग ग्यारह बजे मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक गौरव सिंह,पंकज सिंह,व विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ अनेई तिराहे के पास से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री (रामसिंहपुर) निवासी चन्दन बनबासी व बनारसी बनबासी को चोरी के दो मोबाइल रिपेयरिंग मशीन,एक ब्लुटूथ स्पीकर,एक प्लेन स्पीकर ,एक बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया बताते चले कि बीते आठ जून को एक ही रात मे चोरो ने शेरवानीपुर स्थित मोबाइल तथा किराना व फल की दुकानो का शटर तोड़कर नगदी सहित हजारो रुपये मुल्य के सामानो की चोरी कर लिया था तब से बड़ागाँव पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो को तलाश रही थी ।