घोसी(मऊ) मोहमदाबाद थाना क्षेत्र अतरारी निवासिनी जमीला खातून ने घोसी कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया है कि मेरी शादी सन 2019 के अगस्त माह में मेरी शादी हरदासपुर निवासी मुहम्मद अली पुत्र हाफिज शौकत से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी।शादी के बाद से ही मुझे दहेज़ के लिये प्रताणित किया जाने लगा।वाकया कुछ दिन पहले का है कि मेरे ससुराल वाले मुझ से कहा कि अपने मायके से दो लाख रुपये लाने को कहा गया।जब मैने पैसा लाने से इंकार किया तो मेरे पति मुहम्मद अली, साजिदा खातून, शाइस्ता, शाहिना द्वारा मुझे गाली गुफ्ता देते हुये मुझे मारा पीटा गया।
घोसी कोतवाली पुलिस ने जमीला खातून की तहरीर पर मुहम्मद अली, सज़िदा,शाइस्ता, शाहिना के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न व मारने पीटने के आरोप में सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।