ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
तारकेश्वर सिंह
चकिया।चकिया के एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को चकिया विकासखंड के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव को ब्लाक सभागार में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही साथ इस मौके पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी नवनिर्वाचित सदस्य और क्षेत्र पंचायत प्रमुख को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी लोग निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित के कार्यों को सम्पादित करेंगे। और कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उनको अपना प्रतिनिधि चुना है, उस पर वे खरे उतरेंगे। इस मौके पर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख के साथ सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें इलाके के विकास के कार्य योजना पर बातचीत की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह ने बुके भेटकर स्वागत किया।