तारकेश्वर सिंह
चंदौली। ओलंपिक में पदक की आश लगाये चंदौली के लाल शिवपाल पर जब सबकी नजरे लगी हुयी है कि इसी बीच जनपदवासियों के लिये एक खुशी भरी खबर आई।
चंदौली के लाल पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अनुप कुमार सिंह को को उनके अदम्य साहस व वीरता के लिये राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया। वैसे तो बहादुरपुर गांव अपनी पहचान के लिये मुहताज नहीं है।यहीं के लाल अवधेश यादव ने शहादत देते हुये अपना नाम शहीदों की फेरहिस्त में शामिल करवाया था। बहादुरपुर के निवासी रघुनाथ सिंह व कलावती देवी के बहादुर पुत्र अनूपकुमार सिंह ने बीते 19 जूलाई 2018 को अपनी जान को जोखिम में डालते हुये जम्मूकश्मीर के कुपवाड़ा के बटपुरा में आतंकियों के साथ हुये मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया था। तलाशी दौरान मृत आतंकवादी के पास से ए.के 47 सहित भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद हुये थे। बीते 23 जूलाई को सेंट्रल जोन में आयोजित समारोह मे इस बहादुर जवान को अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति से प्रदत्त वीरता पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। अनूप कुमार की इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं पूरा बहादुरपुर गांव अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।