सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना में गांव को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव निवासी लल्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है की उनका छोटा भाई कल्लू पुत्र चिंतामणि उम्र 45 वर्ष मंगलवार शाम घर से घरेलू सामान लेने निकला था। काफी देर बाद जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश भी की लेकिन उसका कही पता नही लग सका। बुधवार सुबह कल्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लाला का पुरवा माधवपुर छतौना गांव में वीरेंद्र कुमार शुक्ल के घर के पास स्थित खड़ंजे के बगल पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पर पहुँची गोसाईंगंज पुलिस ने शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कल्लू अपने पीछे पुत्री सोनम मोनी, सोनी, पत्नी सुग्गी को छोड़ गया है। कल्लू की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घर से सामान के लिए निकले अधेड़ का शव रास्ते पर मिला
RELATED ARTICLES