मनमोहन तिवारी
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा कारीकोट में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केशवराम चौहान के भाई रामफल चौहान नेता और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता पाठक व समूह की महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं,धत्रियो व 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को कारीकोट सरकारी विद्यालय में वितरित किया गया दाल व तेल।आज BJP सरकार द्वारा महिलाओं को सम्मान और समान अधिकार देने की वजह से हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए जा रहे है साथ ही राज्य सरकार की नीतियों को सराहा जा रहा है।
ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा दिया जा रहा लाभ पाकर सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ रही है।महिलाओ को निशुल्क राशन,निःशुल्क दाल,निःशुल्क तेल देने वाली सरकार से खुश नजर आ रही ग्रामीण महिलाएं हैं।
कारीकोट ग्राम सभा के प्रसिद्ध नेता रामफल चौहान ने ग्राम सभा में स्थित प्रसिद्ध मंदिर मां काली का मंदिर जिसके सदस्य भी है रामफल चौहान नेता जो लगातार मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है जिन्हें ग्रामीणों ने नेता की उपाधि दी क्योंकि यह हर एक मुद्दे में अपना संपूर्ण सहयोग देते नजर आते हैं और लगातार क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए रामपाल चौहान नेता ग्रामीणों के लिए हीरो बनते जा रहे है।