संवादाता नानपारा जयप्रकाश
जिला बहराइच तहसील नानपारा के ग्रामीणो में मगरमच्छ का भय बना हुआ था क्योकि कई बार गांव की बकरी पर हमला कर चुका था मगरमच्छ
ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग की टीम को बुलाने की कोशिश की पर वन विभाग की लापरवाही के कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई जिसका परिणाम बड़ा हादसा हो सकता था।
पर ग्रामीणों ने अपने बचाव हेतु स्वयं हिम्मत दिखाई और नगर के लोगो को बुलवाकर इस मगरमच्छ का रेस्क्यू करवाया।
रेस्क्यू के बाद में वन विभाग की टीम को ग्रामीणो ने सूचना दी वन विभाग मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया और ग्रामीणों की हिम्मत ने बड़े हादसे को घटित होने से बचाया।