अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय की पत्नी दीपिका उपाध्याय की लंबी बीमारी के चलते 15 सितम्बर की भोर में निधन हो गया था l बता दें कि दीपिका उपाध्याय खालिसपुर गांव की निर्विरोध सदस्य भी थी l उन्हीं की मृतक आत्मा की शांति हेतु आज खालिसपुर गांव में ग्राम प्रधान रमेश सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों महिला पुरुषों ने पंचायत भवन पर एकत्रित होकर मृतक आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया l वही ग्राम प्रधान रमेश ने बताया कि दीपिका उपाध्याय एक सामाजिक महिला थी व गांव के विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील रही l हमने एक कर्मठ व ईमानदार सदस्य व समाजसेवी महिला को खो दिया है जिसकी भरपाई करना असंभव है l इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम जी शर्मा, विलास, माधुरी देवी, विनोद उपाध्याय ,व सैकड़ों लोग मौजूद थेl