सतेन्द्र पाठकः बड़ागाँव
बडागांव विकास खण्ड के सभी अस्सी ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में शनिवार सम्पन हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन कुल 39 ग्राम प्रधानों को लखनऊ से आए तीनों
प्रशिक्षक विरेन्द्र कुमार राय पूजा राय व राधेश्याम ने ग्राम सभा में कार्य करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें प्रशिक्षक पूजा राय द्वारा महिला विकास व पेंशन सम्बंधित जानकारी दी। वही अन्य दो प्रशिक्षक राधेश्याम व विरेन्द्र राय ने स्वच्छता शौचालय साफ सफाई सहित जी पी डी पी बनाने व उसके अनुसार विकास कार्य करने व ग्राम सभा के आय के श्रोत्र व पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी प्रधानों प्रशिक्षण देते हुए विस्तार से कार्य करने के बारे में जानकारी दी। वही खण्ड विकास अधिकारी दीपाकंर आर्य ने गीला सूखा कचरा प्रबंधन व संचारी रोग के प्रसार पर रोक थाम और लक्षणों के बारे में बताया। वही ए डी ओ पंचायत सुनील कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों में आनलाइन पेमेंट की पीएफ एमएस पोर्टल के प्रारुपों पर ग्राम प्रधानों को जागरूक किये। प्रशिक्षण का दुसरा सत्र सोमवार को शेष 41ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में मालती देवी सियाराम रमेश कुमार कौशल पटेल चिन्ता सिंह आकाक्षा सिंह रेखा अंकित पटेल राजेश कुमार पारसनाथ मंशाराम सहित कुल 39 ग्राम सभा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षण ली।