राजगढ़
विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत बिशनपुरा में कराए गए मनरेगा के तहत धांधली एवं जांच की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीणों ने आज खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच एवं ग्राम प्रधान सेक्रेटरी तथा पंचायत मित्र पर कार्रवाई की मांग की है
ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का आरोप है कि शिव शंकर पुत्र राम अवतार के खेत में समतलीकरण के नाम पर 1.98लाख, वृक्षारोपण के नाम पर .087 लाख, विश्वास सिंह पुत्र राम लोचन के खेत में समतलीकरण के नाम पर 1.12लाख,सूरज पुत्र चंद्रशेखर के खेत में समतलीकरण पर 1.30 लाख,आदर्श तालाब की खुदाई में 3.99लाख, धशंभू पुत्र कल्लू के खेत में समतलीकरण पर 1.27लाख, विद्यावती देवी के घर से तालाब तक नाली की सफाई कार्य में 0.73लाख का मनमाने तरीके से सेक्रेटरी एवं पंचायत मित्र एवं ब्लॉक कर्मियों की मिलीभगत से भुगतान कराए जाने का आरोप लगाकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में कई कार्यों में घोटाला किया जा रहा है ग्रामीणों ने जांच कराते हुए ग्राम प्रधान ,सेक्रेटरी एवं पंचायत मित्र पर कार्यवाही की मांग की है
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं अब यह देखना होगा कि जांच फाइलों तक सीमित रह पाती है या गलत तरीके से कराए गए कार्यों पर कड़ी कार्रवाई भी होती है वैसे देखा जाए तो विकासखंड राजगढ़ में विकास के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है ग्राम पंचायतों में कागजी खेल चल रहा है जिस पर लाखों लाखों रुपए का बजट गबन किया जा रहा है