राजगढ़
मन में लगन एवं जज्बा हो तो सफलता कदम चूमती है चाहे वह शहरी माहौल हो या ग्रामीण परिवेश ।ग्रामीण क्षेत्र का होनहार संजीत कुमार सिंह अपने सीमित संसाधनों के बलबूते आज ई-रिक्शा निर्माण कंपनी बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुका है
धनसिरिया निवासी संजीत कुमार सिंह युवा उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए है जहां एक ओर बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से लोग परेशान हैं क्षेत्र का होनहार युवा बामर इंडस्ट्रीज की स्थापना कर अपने कंपनी में ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा, मोपेड एवं स्पोर्टी फोर व्हीलर बाइक बनाकर अपनी सफलता का परचम लहरा चुका है
बामर इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां की निर्मित रिक्शे की सर्वाधिक खपत बंगाल, दिल्ली, राजस्थान एवं झारखंड में है उन्होंने बताया कि ई रिक्शा में लगे उच्च क्वालिटी के लिथियम बैटरी इसकी पावर क्षमता को बढ़ा देते हैं रिसर्च एवं डेवलपमेंट के तहत अभी ई साइकिल एवं स्पोर्टी फोर व्हीलर बाइक में नए शोध कर इसे लांच करने की योजना है
राजगढ़ क्षेत्र में उद्योग के नाम पर सिर्फ यहां पर राइस मिले ही स्थापित है लेकिन ग्रामीण परिवेश का यह लाल ई रिक्शा कंपनी की स्थापना कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है प्रबंध निदेशक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह एक ऐसे ई रिक्शा पर काम कर रहे हैं जो चलने के साथ ही साथ बैटरी को चार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी उन्होंने बताया कि यहां पर आसान किस्तों में ई रिक्शा के कई मॉडल उपलब्ध हैं