अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद के करधना ग्राम स्थित राजकीय हाई स्कूल के छात्र छात्राओं में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा अच्छे प्राप्तांक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंचला परमार ने बताया कि कक्षा 10 के मेधावी छात्र कौशल पटेल ने 88% प्रतिशत तथा शिवानी पटेल ने 82% अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में कक्षा 10 में 102 छात्र पंजीकृत थे । बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित होने के उपरांत विद्यालय प्रांगण में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ,इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंचला परमार ,श्री शिव प्रताप तिवारी ,श्री संतोष कुमार ,श्रीमती पूजा वर्मा ,श्री विपिन कुमार ,श्री मनीष शुक्ला शिव मूरत पटेल उपस्थित थे।