ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच मनमोहन तिवारी
बारिश के मौसम में किसान खेतों में धान की रोपाई करते हुए तो दिखाई देंगे, लेकिन बहराइच के मोतीपुर तहसील के रमपुरवा के ग्रामीणों ने जो किया, जानकर हैरान रह जाएंगे. यहां ग्रामीणों ने सड़क पर रोपाई की. सड़क का मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीण आक्रोशित नजर आए.
सड़क न बनने के विरोध में ग्रामीण अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं. ग्रामीणों ने ऐलान किया है, कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रर्दशन तेज किया जायेगा
बहराइच की मोतीपुर तहसील के रमपुरवा मटेहि में सड़क मार्ग पर जुटे ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध किया. दलदल बनी सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई की. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत को लेकर वे मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों व प्रधान द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है.
किसानों ने बताया कि बारिश के मौसम में हालात बेहद खराब हो जाते हैं. दलदल बनी सड़क से गुजरना मुश्किल होता है. आए दिन हादसे होते रहते हैं, इसे लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों और प्रधान से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई भी अधिकारी व प्रधान सुनने को तैयार नहीं है इस दौरान समाजसेवी अमित साहनी, पप्पू साहनी ,पंकज प्रसाद ,शिव शंकर राय ,फूलचंद जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे