चोरी की साइकिल खरीदने के बाद ग्रामीणों ने किया था पिटाई
अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के घासीपुर निवासी एक कबाड़ी की चोरी की साइकिल खरीदने के बाद ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से घायल होने के बाद इलाज के दौरान शनिवार देर शाम को मौत हो गई ।
मौत से उत्तेजित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह अदलहाट इमिलिया चट्टी मार्ग पर स्थित पौनी बैरियर के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया ।
जानकारी के अनुसार
श्यामजी पुत्र सीताराम निवासी घासीपुर थाना अहरौरा की कबाड़ी की दुकान घासीपुर 10 सितम्बर को श्याम जी के ऊपर चोरी की साइकिल खरीदने का आरोप लगाकर जरहा ,चौकिया ,भुड़कुड़ा ,अतरौली ,के कुछ लोग श्यामजी के दुकान पर आकर चोरी की साइकिल खरीदने का आरोप लगाते हुए श्यामजी से 8400 सौ रुपए लिए उसके बाद उन लोगो के द्वारा श्यामजी को कबाड़ खरीदने के लिए जरहा बुलाया और वही पर कुछ लोगों द्वारा श्याम जी को मारा पीटा गया उसके बाद उनको कबाड़ के दुकान पर पहुचा दिया गया ।गम्भीर चोट लगने के कारण परिजन श्याम जी को लेकर वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए ।
सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण रविवार की भोर में श्याम जी की मौत हो गयी ।
इसके बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को पौनी बैरियर पर स्थित सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया ।
चक्का जाम की जानकारी मिलने पर मौके पर मौके पर पहुंचे सीओ चुनार और तहसीलदार चुनार ने समझा कर जाम खुलवाया ।
मौके पर पहुंची तीन थानों चुनार ,अदलहाट ,अहरौरा की पुलिस ने बताया की 10 सितंबर को राम जी के परिजनों की तहरीर पर मारपीट का मामला अहरौरा थाने में दर्ज है ।
ग्रामीणों ने तहसीलदार चुनार से दोषी लोगो को तत्काल गिरफ्तार करने परिजनों को पारिवारिक लाभ देने की मांग किया इस पर तहसीलदार ने मृतक की पत्नी को बिधवा पेशन दिलवाने का आश्वासन दिया ।
मृतक श्यामजी का पुत्र 10 वर्ष पूर्व एक एक्सीडेंट में मर चुका है । परिवार में केवल पत्नी बहु और 10 वर्ष का एक लड़का है ।
घटना के समय संबंध में सब इंस्पेक्टर श्यामलाल ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है ।
आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।