रिपोर्ट अवनीश शंकर राय
देवरिया। जनपद के बाघौच घाट थाना अंतर्गत कोइरीपट्टी गांव में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र के कोइरीपट्टी निवासी कुंदन गौड़ 22 वर्ष पुत्र हीरा गोंड़ की शादी दो माह पूर्व पटहेरवा थाना क्षेत्र के चौरा खास जनपद कुशीनगर की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी।शादी के कुछ दिनों में ही पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगी। परिजनों के अनुसार कुंदन अपने पिता के साथ खेत में घास निकालने गया था। पिता से भूख लगने की बात कह कर वह घर खाना खाने के लिए चला आया। पत्नी को खाना बनाते देख युवक अपने कमरे चला गया और कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। जिससे युवक की मौत हो गई।परिजनों ने आनन फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है।
वही जब इस मामले में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।