राजगढ़
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह(ग्रीन गुरु जी)01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2216 वें दिन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा मीरज़ापुर के परिसर में विद्यालय के गुरुजन बृंद के साथ किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश पटेल लोहाघर पटेलनगर को इन्सुलिन का पौध भेंट किया ।
पौध रोपण के समय विद्यालय के गुप्तेश सिंह, घन श्याम,अशोक कुमार,उमेश सिंह,राम अनुज व विशाल सिंह मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।