रोहनिया। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के पूर्व संध्या पर लठिया विशोखर गांव में बृहस्पतिवार को स्वर्गीय गुरु पत्तू घराना द्वारा लोकगीत बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजेंद्र पाल कवि जी की देखरेख में लठिया के बिरहा गायक कलाकार तेज बहादुर यादव तथा सजोई के बिरहा गायक कलाकार मित्तल पाल व पहाड़ी के गायक कलाकार राजेन्द्र यादव,कंदवा के बिरहा गायक कलाकार धन्ना यादव तथा भट्टी के लोकगीत गायक कलाकार प्रभुनाथ यादव द्वारा वीर रस,हास्य रस तथा करुण रस,भक्ति रस इत्यादि लोकगीत बिरहा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव तथा ग्राम प्रधान बहादुर पटेल ने गायक कलाकारों को सम्मानित किया।