अभिषेक त्रिपाठी/ मिर्जामुराद।
मिर्जामुराद। स्थानीय क्षेत्र स्थित श्यामा माता आश्रम में इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते गुरुपूर्णिमा महोत्सव व भंडारा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आश्रम प्रमुख स्वामी आत्मानन्द महाराज जी ने भक्तों को संदेश देते हुए कहा कि देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ जुटने पर सामाजिक दूरी का अनुपालन प्रभावित होगा। इसलिए इस बार भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव व भंडारा के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है।गुरुपूर्णिमा के पर्व पर भक्तजन आश्रम आने की बजाय अपने अपने घरों में सुरक्षित रहकर गुरु के प्रति आस्था प्रकट करते हुए श्रद्धापूर्वक गुरुपूर्णिमा पर्व मनाएं।