पयागपुर पुलिस ने 6 घण्टे के अंदर किया यह कारनामा
मनमोहन तिवारी
बिशेश्वरगंज
सोमवार को सुबह करीब 7 बजे पयागपुर पुलिस को गुमशुदा बच्चे दूधनाथ पुत्र काली प्रसाद उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बबैया दाखिला रुकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच के घर से नाराज होकर कहीं चले जाने की सूचना उनके परिजन पिता काली प्रसाद द्वारा दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह द्वारा तुरंत उपनिरीक्षक नितिन उपाध्याय हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा कांस्टेबल विजय दीप कांस्टेबल रविंदर यादव की एक टीम का गठन किया गया। बनाई गई टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 6 घंटे के अंदर ही गुमशुदा बच्चे को भूप गंज बाजार से खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया । बच्चे को सही सलामत पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चे की मां सुनीता व परिजनों ने पयागपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।