गहमर क्षेत्र में एक किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड के भदौरा स्टेशन व देवकली गांव के बीच मंगलवार को दोपहर पैसेंजर ट्रेन के सामने युवती पूनम राजभर (17) निवासी बसुका ने कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली।मृतिका अपने भाभी के साथ उसके मायके पिपरौल में रह रही थी। घटना की चश्मदीद और पूनम की सहेली से पुलिस ने पूछताछ की है जिसमे आत्महत्या के कारणों के कई पहलू निकलकर आ रहे हैं।
सहेली के अनुसार पूनम ने उसे फोन कर बताया कि यह उसकी अंतिम बात है और अब वह जीना नहीं चाहती। इसके बाद भागते हुए रेलवे ट्रैक की ओर जा रही थी। उसके पीछे-पीछे उसकी सहेली रुकने को कहते हुए दौड़ रही थी। इस दौरान गहमर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने पूनम कूद गई और इससे उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने परिजनों को सूचना दी जो बिना किसी लिखापढ़ी के शव उठाकर ले जा रहे थे मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।