संवादाता जयप्रकाश
आजादी के 75वें वर्षगांठ पर कस्बे के स्टेशन रोड स्थित पीपल तिराहें पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर मनाया गया स्वतंत्रता का नवल प्रभात आजादी के इस पावन पर्व में कस्बे के सभी सम्मानित व्यापारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। व्यापारियों के इस उत्साह को देखकर मैं अभिभूत हूं। इस कार्य को करने की प्रेरणा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बनवारी लाल कंछल जी व प्रदेश प्रभारी माननीय सुनील गुप्ता जी के साथ-साथ स्थानीय संरक्षक मंडल के पदाधिकारियों व शैक्षिक काल के गुरुजनों से मिली ।
मिहींपुरवा कस्बे में अब तक के व्यापारिक संगठनों ने अपने राष्ट्रीय पावन पर्वों को अनदेखा किया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित सर्वोपरि के नारे को बुलंद करना होगा तब जाकर राष्ट्र का नवनिर्माण होगा। राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा लेने वाले सम्मानित व्यापारियों में श्री मनोहर लाल पोरवाल जी , श्री रईश अंसारी जी,श्री अमित रस्तोगी जी , श्री हरिनाथ वर्मा जी ,श्री राजेश चौधरी जी संगठन के स्थानीय अध्यक्ष राहुल मद्देशिया व महामंत्री शुएब राईन जी के साथ पदाधिकारी बिल्लू सोनी जी , प्रदीप सिंह जी ,उदय सिंह मौर्य जी , दाऊद हासमी जी ,संतोष चौरसिया जी , जावेद अंसारी जी , सैफ अंसारी जी , विनोद गुप्ता जी , मोनू हालदार जी , राममूरत वर्मा जी व अन्य सम्मानित व्यापारी साथी मौजूद रहे ।